Published On : Sat, Jun 13th, 2020

गोंदिया: खाड़ी देश से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव : एक्टिव केस की संख्या 2

Advertisement

खाड़ी देशों से लौट रहे हैं प्रवासी भारतीय मजदूर


गोंदिया: कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर गोंदिया की मुश्किलें बढ़ा दी है।

इसके पहले आंकड़ों में वृद्धि देश के विभिन्न महानगरों से जिले में लौट रहे प्रवासी मजदूरों के चलते हो रही थी, वह सभी इलाज के बाद कोरोना मुक्त हुए।

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,52,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तो अब खाड़ी देशों (गल्फ कंट्री) से तिरोड़ा लौटे प्रवासी भारतीयों मैं कोरोना के लक्षण स्वैब नमूनों की जांच के बाद मिल रहे है।

आज एक प्रवासी भारतीय मजदूर जो गल्फ कंट्री से तिरोड़ा आया है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है।

आज 13 जून शनिवार को जो मरीज संक्रमित पाया गया है उसकी उम्र 30 से 40 वर्ष बतायी जाती है। अब इस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की खोज शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के तहत जिले के 1211 व्यक्तियों के स्वैब नमूनों की जांच अब तक की जा चुकी है , इनमें से 71 की रिपोर्ट पॉजिटिव है तथा 27 स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट गोंदिया के वॉयरोलाजी प्रयोगशाला परीक्षण केंद्र में प्रलंबित है।

अब तक के पॉजिटिव केस की संख्या की बात करें तो 26 मार्च को 1, 19 मई को 2 , 21 मई को 27, 22 मई को 10, 24 मई को 4, 25 मई को 4, 26 मई को 1, 27 मई को 1, 28 मई को 9, 29 मई को 3, 30 मई को 4, 31 मई को 1 , 2 जून को 2 , 12 जून को 1 तथा आज 13 जून को 1 इस तरह कुल आंकड़ा 71 पर पहुंच चुका है जिनमें से 69 कोरोना मुक्त हो चुके है तथा वर्तमान में कोरोना के 2 मरीज एक्टिव है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगड़े ने जानकारी देते बताया कि, स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में 1256 तथा घर पर 1529 इस तरह कुल 2885 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement