Published On : Sat, Dec 17th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: रिश्तों पर भारी सियासत: सास- बहू में चुनावी टक्कर

Advertisement

ग्राम पंचायत चुनाव: सरपंच पद को लेकर ग्राम बोदरा देउलगांव में सास- बहू के बीच दिलचस्प मुकाबला

गोंदिया। जिले की 348 ग्राम पंचायतों के लिए कल मतदान होना है । इन चुनावों में कई जगह बड़े ही दिलचस्प और रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
कहीं सरपंच पद को लेकर सास- बहू आमने-सामने हैं तो कहीं भाई , भाई से टकरा रहा है , तो कहीं जेठानी-देवरानी के बीच ग्राम पंचायत सदस्य पद को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोदरा देउलगांव में गांव की कर्ताधर्ता अर्थात सरपंच बनने के लिए सास- बहू के बीच चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है।

Gold Rate
24 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि 15 साल बाद से बोदरा ग्राम पंचायत को अनुसूचित जाति महिला सरपंच का पद नसीब हुआ है लिहाज़ा अनुसूचित जाति के पद के लिए गांव में प्रभावी महिलाओं को खोजने और उन्हें सरपंच पद के लिए नामांकित करने का सिलसिला शुरू हुआ इसी बीच गांव के स्थानीय नेता द्वारा सरपंच पद के लिए सर्वधर्म समभाव ग्राम विकास पैनल की ओर से सासूबाई को नामित किया गया जिसपर बहू ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया और अब इस गांव के सरपंच पद के लिए सास-बहू में सीधी चुनावी टक्कर हो रही है।

मंदा योगिराज ढ़वले ( काकुसास ) का कहना है कि मैंने पहले नामांकन दाखिल किया था इस कारण बहू ने चुनावी मैदान से हट जाना चाहिए था ? वहीं निर्दलीय भाग्य आजमा रही बहू किरण मिलिंद ढ़वले का कहना है कि वह गांव की शिक्षित बेटी है तथा विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच है और उसे उम्मीद है कि जीत उसी की होगी।
ग्रामीणों का मानना है कि उनकी पसंद की महिला ही सरपंच बनेगी क्योंकि चुनावी मैदान में एक तीसरी महिला उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रही है जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

विशेष उल्लेखनीय है कि इस परिवार के सास और बहू इन दोनों का गांव में खासा प्रभाव होने की वजह से किसका प्रचार करें और किसका ना करें ? प्रचार अभियान में शामिल होने को लेकर लोग सतर्क रुख अपना रहे हैं क्योंकि यहां एक ही परिवार की दो महिलाएं एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रही है।

इस गांव की आबादी 1650 की है कल रविवार 18 दिसंबर को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है मतदाताओं को 9 ग्राम पंचायत सदस्यों सहित एक महिला सरपंच के चयन हेतु मतदान करना है।

अब देखने वाली बात होगी कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है और किसे चुनाव में विजयश्री हासिल होती है। बहरहाल सरपंच पद को लेकर सास- बहू के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प है , चुनाव परिणाम 20 दिसंबर को घोषित होंगे।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement