Published On : Wed, Jan 29th, 2020

गोंदिया : जुआ अड्डे से 6 धरे गए

Advertisement

5 बाइक , 6 मोबाइल , तलाशी में नगद राशि बरामद

गोंदिया। शहर में कैसीनो और क्लब तो गांव में तीन पत्ती जुआ तथा सट्टापट्टी के अड्डे बेधड़क और बेखौफ चल रहे हैं, इस बात की खुफिया जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को मिलने के बाद अब उन्होंने ऐसे जुआ घरों की कमर तोड़ने हेतु मुहिम छेड़ी है।

मंगलवार 28 जनवरी के शाम 4:30 बजे पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग कर रही थी इसी दौरान उन्हें इस बात की गुप्त जानकारी मिली कि गोंदिया ग्रामीण थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नागरा के तीर्थ क्षेत्र इलाके में शिव मंदिर के पीछे खेत परिसर में एक अवैध तीन पत्ती जुआ का अड्डा चल रहा है। पुलिस ने तय ठिकाने पर दबिश दी तो जुआरियों के बीच भगदड़ मच गई , छापामार दल ने मौके से 6 जुआरियों को धर दबोचा ।

घटनास्थल से पुलिस ने 52 ताश पत्तों की गड्डियां , प्लास्टिक की ताल पत्री , फड़ में मौजूद 1750 रुपए नकदी , 5 बाइक , 6 मोबाइल हैंडसेट तथा जेब तलाशी में बरामद नगद राशि सहित कुल 1लाख 41, 000 का माल पंच- गवाहों के समक्ष बरामद करते हुए गोंदिया ग्रामीण थाने में फरियादी पोह. राजेश भूरे के शिकायत पर आरोपी मनीष ( 30 , अंगूर बगीचा ) , लखन ( 49 ग्राम ईररी ) रमेश ( 50 किरणापुर म. प्र ) नरेश ( 42, पांढराबोढ़ी ) , कैलाश ( 44 ,कटंगीकला ) मांजिल ( 29 कटंगीकला ) इनके खिलाफ धारा 12 ( अ ) मुंबई जुगार कायदा का जुर्म दर्ज किया है ।

उक्त छापामार कार्रवाई गोपनीय सूचना आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे तथा गोंदिया उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सापोनि, प्रदीप अतुलकर , सापोनि, अभिजीत भुजबल , पुलिस उप निरीक्षक उमश गुटाड़ , पुलिस उप निरीक्षक रोहिदास भोर, पुलिस हवलदार भूरे , पटले , डिब्बे , बनोटे , गुरुमेले , ढाले , बिसेन , कोहड़े , लिलहारे द्वारा की गई।

..रवि आर्य