पाटेकुर्रा- भुसारी टोला के बीच सड़क हादसा, एक की मौके पर मौत, 7 गंभीर
गोंदिया। जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के डुग्गीपार थाना अंतर्गत आने वाले गोंदिया – कोहमारा रोड पर ग्राम पाटेकुर्रा- भुसारीटोला के बीच आज 16 नवंबर बुधवार के सुबह उस वक्त भयावह सड़क हादसा घटित हो गया जब धान (चावल ) के बोरे लदा ट्रक का टायर अचानक फटने से वह अनियंत्रित हो गया तथा ट्रक में कंपन शुरू हो गई है और ट्रक घूमते हुए दूसरे साइट चला गया इसी दौरान वह काली पीली टैक्सी से जा टकराया।
टैक्सी मुसाफिरों से भरी हुई थी इस भीषण एक्सीडेंट में टैक्सी के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार एक मुसाफिर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 घायलों को गोंदिया के जिला केटीएस अस्पताल रेफर किया गया है जिनमें से 3 की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बता दें कि लंबी दूरी और हाईवे पर से गुजरने वाले ट्रकों की रफ्तार अधिक होती है।
बताया जाता है कि इस चावल भरे ट्रक का भी बहुत ही अधिक गति में टायर बस्ट हो गया , पटाखे जैसी आवाज आई और लोडेड ट्रक अनियंत्रित हो गया।
डुग्गीपार के थाना प्रभारी सचिन वांगड़े ने घटित हादसे की पुष्टि करते हुए बताया- एक्सीडेंट्स सुबह लगभग 9:30 से 9:45 के बीच घटित हुआ है। जिसमें टैक्सी में सवार एक मुसाफिर की मौके पर ही मृत्यु हो गई है , गंभीर घायलों को उपचार हेतु शासकीय सरकारी केटीएस अस्पताल में रेफर किया गया है ।
डुग्गीपार थाने के स्टेशन अमलदार ASI सांदेकर ने बताया- हादसे की जानकारी गोंदिया पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा थाने को दी गई थी।
जिस व्यक्ति की इस सड़क हादसे में मौके पर मृत्यु हुई है उस श्यामसुंदर नामक व्यक्ति के पास से दो आधार कार्ड मिले है जिसमें एक में पता गोरेगांव और दूसरे में एड्रेस सड़क अर्जुनी का दर्ज है , इसलिए यह असल में कहां का रहने वाला है ? यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।
ट्रक धान चावल के बोरे से भरा था टायर बस्ट होने पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और गोंदिया से कोहमारा दिशा की ओर जा रही टैक्सी से जा टकराया।
तत्काल आपातकालीन एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई ,पुलिस टीम मौके पर मौजूद है , माहौल शांतिपूर्ण है तथा पुलिस हर पहलू से मामले की तफ्तीश में जुटी है।
रवि आर्य