पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन एवं जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
गोंदिया। पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस और खाद्य तेल की मूल्य वृद्धि ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है तथा केंद्र सरकार इस महंगाई को रोकने में नाकाम रही है ऐसा आरोप गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से लगाते हुए आज सोमवार 5 जुलाई को तहसील कार्यालय निकट धरना विरोध प्रदर्शन किया गया।
आंदोलन की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। आंदोलन का नेतृत्व पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन व जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर ने किया जिन्होंने साईकिल मोर्चा रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की ईंधन मूल्यवृद्धि के विरुद्ध धरना देकर जिला कलेक्टर गोंदिया को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर बोलते हुए जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई लगातार बढ़ रही है , घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है और पेट्रोल की कीमत 106 प्रति लीटर पर पहुंचने से आम आदमी की कमर टूट गई है।
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते कहा- जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली केंद्र सरकार ने लोगों के हाथों से रोजगार छीन लिया है।
आज महंगाई की मार से किसान , मजदूर, व्यापारी , आम आदमी सभी परेशान हैं।
जिलाधीश को प्रतिवेदन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , जिलाअध्यक्ष विजय शिवनकर , नरेश माहेश्वरी, गंगाधर परशुरामकर , किशोर तरोने, राजलक्ष्मी तुरकर, अशोक सहारे ,सुनील भालेराव, सुशीला भालेराव, प्रभाकर दोनोड़े , के. बी चौहान, आशाताई पाटिल, विनीत सहारे , मनोहर वालदे , नानू मुदलियार ,कुंदा दोनोड़े अखिलेश सेठ , केतन तुरकर, राजेश भक्तवर्ती, शैलेश वासनिक, सुनील पटले,, जिमी गुप्ता, रमन उके, विष्णु शर्मा तथा सभी प्रकोष्ठों की महिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।
रवि आर्य