Published On : Mon, Jul 7th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: मानसून का कहर, गांवों का शहर से संपर्क टूटा , गरीबों के आशियाने उजड़े

निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति, बारिश यूं ही रही जारी तो हालत बिगाड़ सकते हैं
Advertisement

गोंदिया : गोंदिया जिले में मानसून की तेज बारिश ने कहर बरपाया है मौसम विभाग ने सोमवार 7 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया हुवा है जहां लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहीं गरीबों के कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं।
तिरोड़ा तहसील के ग्राम कवलेवाड़ा में सोमवार के दोपहर 12 बजे एक कच्चे घर की पुरी छत अचानक धराशाई होकर गिर पड़ी , गनीमत रही कि मकान मालिक बुधराम दूधबैरिया यह वक्त आंगन में मौजूद था जिससे बड़ी जनहानि टल गई , स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल को भेंट देकर बेघर हुए परिवार को सुरक्षित जगह शरण दी है और हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

प्रभावितों ने की अस्थाई टेंट और पुनर्वास की मांग
उसी प्रकार ग्राम मुंडीकोटा में सोमवार 7 जुलाई के दोपहर 2 बजे किशन लक्ष्मण संतापे के कच्चे मकान के कमरे की छत गिर पड़ी , गनीमत के परिवार की महिला सदस्य और एक पुरुष दूसरे कमरे में मौजूद थे जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई , प्रशासन ने हुए नुकसान की पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश के चलते कई झुग्गी बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में मकानों की दीवारें गिर गईं है जिससे कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान ग्राम मुंडीकोटा , कवलेवाड़ा , सतोना , वड़ेगांव को हुआ है।
आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट कर दिया गया है , प्रभावितों ने अस्थाई टेंट की मांग की है और जिला परिषद स्कूलों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की गुहार लगाई है।जिले के प्रभावित गांवों के निवासियों का कहना है कि यदि बारिश यूं ही जारी रही तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की जा रही है

करंजी का झाड़ बाइक पर गिरा , पिता की मौत बेटा गंभीर
अपने ग्रह ग्राम वड़ेगांव से तिरोड़ा की ओर अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं जीवचंद यादवराव बिसेन यह सड़क हादसे का शिकार हो गए। आंधी के साथ तेज बारिश के बीच सतोना रोड पर से जाते वक्त अचानक करंजी का झाड़ बाइक सवार बाप बेटे पर आ गिरा इसमें पिता की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर जख्मी हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। , आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट कर दिया गया है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement