Published On : Tue, Jun 27th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया मॉक ड्रिल : एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक की कोशिश को किया नाकाम , परखी सुरक्षा व्यवस्था

अपहरण के खतरों से निपटने के लिए बिरसी विमानतल पर ' एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल ' में बम स्क्वाड , कमांडो , पुलिस बल सहित विभिन्न एजेंसियों ने लिया हिस्सा
Advertisement

गोंदिया: नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले में अपहरण के खतरों से निपटने और किसी भी आतंकवादी परिस्थिति का सामना करने के लिए हमारी सभी एजेन्सीज किस हद तक सतर्क और मुस्तैद है इसी को लेकर सार्वजनिक सुरक्षा के संदर्भ में सोमवार 26 जून के शाम 5:00 बजे गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल कराई गई ताकि विकट परिस्थितियों से डटकर मुकाबला किया जा सके । गोंदिया कलेक्टर चिन्मय गोतमारे , जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर , बिरसी हवाई अड्डे के प्रमुख डायरेक्टर शफीक शाह के मार्गदर्शन में एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया इस दौरान बिरसी एयरपोर्ट पर फुल फ्लैश एंटी हाईजैकिंग कंडक्ट की गई।

अभ्यास के दौरान नकली हाईजैकिंग स्थिति बनाई गई , 2 आतंकियों को किया ढेर
अभ्यास के दौरान एक नकली हाईजैकिंग स्थिति बनाई गई जिसमें दहशत फैलाने के इरादे से 3 हथियारबंद आतंकवादियों ने गोंदिया बिरसी हवाई अड्डे के रनवे पर एक यात्री विमान के यात्रियों पर अचानक घात लगाकर हमला कर दिया , जैसे ही यह सूचना हवाई अड्डे के सुरक्षा तंत्र को मिली तत्काल गोंदिया जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विमान तथा यात्रियों के सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करते हुए मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कमांडो ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया वहीं फंसे हुए यात्रियों को पहले ही निकाल लिया गया इस दौरान विमान को कोई भी आर्थिक हानि नहीं पहुंची।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल में बम स्क्वाड और कमांडो ने पूरे बिरसी एयरपोर्ट परिसर और यात्रियों के सामान की तलाशी ली क्योंकि एयरपोर्ट पर विस्फोटक रखे जाने की आशंका थी ? फॉरेंसिक लैब के माध्यम से अपराध स्थल के भौतिक संबंधों की जांच की गई तथा मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया जबकि जिंदा पकड़े गए एक आतंकी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया साथ ही मेगा फोन से निर्देश देकर एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्था पर काबू पाया गया ‌।
इस एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल अभियान में सभी एजेंसियों को अपनी-अपनी भूमिका निभाने का मौका दिया गया , अगर कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है तो उस स्थिति में किडनैपर्स पर पुलिस बल द्वारा हावी होना शामिल था।

सभी सुरक्षा एजेंसियों को अपनी अपनी भूमिका निभाने का मिला मौका यह मॉक ड्रिल अभियान उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया सुनील ताजने, पुलिस उपाधीक्षक प्रमुख श्रीमती नंदिनी चांदपुरकर के मार्गदर्शन में की गई जिसमें आतंकवाद निरोधक दस्ता, बीडीडीएस दस्ता, पुलिस मुख्यालय पुलिस दस्ता, पी.ओ. ठाणे रावणवाड़ी, गोंदिया ग्रामीण पुलिस दस्ता, अंगुलिमुद्रा डिवीजन, विमानन सुरक्षा बल और कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ, फायर ब्रिगेड और त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण ( आरसीपी 2 दस्ते ), वायरलेस मैसेजिंग डिवीजन, मोटर परिवहन डिवीजन, यातायात नियंत्रण शाखा, जिला सुरक्षा शाखा, जिला विशेष शाखा, नक्सल सेल के पुलिस पदाधिकारी आदि ने हिस्सा लिया।

विशेष उल्लेखनीय है कि एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल की रिहर्सल के दौरान कोई चोट या क्षति नहीं हुई. भविष्य में आतंकवादियों, नक्सलियों द्वारा हमला होने पर पुलिस को क्या करना चाहिए और आतंकवादी हमले की स्थिति में नागरिकों को क्या ध्यान रखना चाहिए? साथ ही भविष्य में नागरिक जागरूक रहें और उग्रवाद ,आतंकवाद, नक्सलवाद, आतंकवाद से संबंधित कोई भी जानकारी या सुझाव मिले तो तुरंत नियंत्रण कक्ष, गोंदिया फ़ोन नं. 07182- 236100 एवं गोंदिया जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की ओर से डायल 112 पर संपर्क कर सूचित करने की अपील की गयी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement