Published On : Sat, Jun 19th, 2021

गोंदिया: निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी

Advertisement

पीड़िता की शिकायत पर अस्पताल के एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

गोंदिया: निजी अस्पतालों में महिला सुरक्षा के इंतजाम नहीं के बराबर है कमोवेश इसी का नतीजा है कि स्त्रियों के साथ भेदभाव ,उत्पीड़न और गलत व्यवहार करने के मामले देखने को मिलते हैं।

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शहर के रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले एक निजी अस्पताल की कार्यरत महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

पीड़ित महिला डॉक्टर ने रामनगर थाना कोतवाली पहुंच 15 जून की रात एक बड़े निजी अस्पताल के एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 (अ ), 354 (ब ), सहकलम 3 (1) ( W ) ( II ) 3, 2 ( Va ) अनुसूचित जाती जमाती अत्याचार प्रतिबंधक कायदा का जुर्म दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार – पीड़ित महिला डॉक्टर की शिकायत है कि वहां जो एक प्रशासनिक अधिकारी हैं वह उसे बार-बार कॉल करता था तथा नजदीकियां बढ़ा रहा था , उसका मकसद जो था वह बेहद गलत था और फोन पर बोलता था अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो मैं तुमको यहां से निकाल दूंगा ?

उसकी इच्छा पूरी नहीं होने पर उस निजी अस्पताल के प्रशासकीय अधिकारी ने उसे ड्यूटी ( नौकरी ) से निकाल दिया।

बहरहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चूंकि मामला एट्रासिटी एक्ट से जुड़ा है लिहाज़ा प्रकरण की जांच गोंदिया उपविभागीय पोलीस अधिकारी कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement