गोंदिया। घर के आंगन में खेल रही 6 साल की बच्ची पर घर में घुसे तेंदुए ने गर्दन पर हमला कर दिया इसमें सिर और गर्दन से खून बहने लगा तथा मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे अर्जुनी मोरगांव के अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
घटना गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील के गोठनगांव में रात करीब 8 बजे घटित हुई। ग्राम गोठनगांव निवासी युक्ता निखारे ( उम्र , 6 वर्ष ) आंगन में खेल रही थी इसी बीच घर के समीप ही दुबके तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया।
बच्ची ने शोर मचाकर रोना शुरू किया तो उसकी आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी दौड़कर आ गए ।
इसके बाद बेटी को बचाने के लिए डंडों से प्रहार करते परिवार तेंदुए से भिड़ गया जिसपर घायल बच्ची को छोड़कर तेंदुआ भाग गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
तुरंत बच्ची को इलाज के लिए अर्जुनी मोरगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया बालिका की हालत नाजुक किंतु खतरे से बाहर बनी हुई है और इलाज चल रहा है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है रात में लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।
वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके लिए रवाना हो गई , ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है , बहरहाल पिंजरा बुलाकर वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।
रवि आर्य