Published On : Sat, Jun 14th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया बना अवैध हथियारों का गढ़ , देसी कट्टा लेकर घूमते युवक को पुलिस ने पकड़ा

गोंदिया। अवैध हथियारों का गढ़ बन चुके गोंदिया जिले में देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को रावणवाड़ी पुलिस ने धरदबोचा है।

गोपनीय जानकारी मिलने पर उक्त कार्रवाई 14 जून शनिवार को मंगरूटोला (लंबाटोला) से पांजरा की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर की गई है। उक्त युवक के पास मौजुद सफेद रंग की पॉलिथीन में देशी कट्टा पाया गया।

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल रावणवाड़ी पुलिस जब सूचना के आधार पर मंगरूटोला से पांजरा जाने वाले मार्ग पर पहुंची तो एक युवक सफेद रंग का थैला लेकर घुमते हुए मिला। संदेह के आधार पर जब युवक को रोकते हुए थैले की तलाशी ली गई तो लोहे का पिस्तल के जैसा दिखने वाला देशी कट्टा (अग्नीशस्त्र) पाया गया।

लोहे के हैंडल और सामने लोहे की बैरल (टयूब) और 2 ट्रिगर वाले इस लोहे के कट्टे का मूल्य 15 हजार रुपये आंका गया है।

अधिक पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राजु हिरालाल मेश्राम (42 रा. मंगरूटोला त. गोंदिया) बताया। उक्त कट्टा उसने कहा से लाया है? इस बारे में जब उससे पूछताछ की गई तो वह समाधानकारक जवाब नहीं दे पाया।
आरोपी के पास से देशी कट्टा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ रावणवाड़ी थाने में अ.क्र. 282/25 की धारा 3, 25 भारतीय हथियार कायदा के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नावकार कर रहे है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन में रावणवाड़ी थाना पुलिस निरीक्षक वैभव पवार, पुलिस उपनिरीक्षक पूजा जाधव, जगत बर्वे, गिरीष पांडे, सुशील मल्लेवार, बुराडे, लेकुरवाडे, खरबड़े आदि द्वारा की गई।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement