Published On : Tue, Aug 17th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: स्टेडियम में ग्रीन जिम उद्घाटित

शरीर को मजबूत बनाने के लिए व्यायाम है जरूरी- नगरसेवक लोकेश यादव

गोंदिया। ग्रीन जिम शहर के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है किन्तु लोग अब तक इस सुविधा से वंचित थे, लोग स्वस्थ रहें इस उद्देश्य से शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में नगरसेवक लोकेश यादव के अथक प्रयासों से ग्रीन जिम की स्थापना कर व्यायाम करने का इंतजाम किया गया है।

फिलहाल इस तरह की सुविधा के लिए लाखों रुपए के महंगे विभिन्न 9 व्यायाम उपकरणों की सुविधा प्रदान की गई है , इसके तहत खुले में कसरत के उपकरण रखे जाते हैं।

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ग्रीन जिम का उद्घाटन अपने जन्मदिन के अवसर पर 15 अगस्त को करते हुए नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव ने कहा- स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ी और लोग इन उपकरणों का इस्तेमाल कर व्यायाम कर सकते हैं इससे उन्हें स्वास्थ्य सही रखने के साथ-साथ जिम के भारी-भरकम खर्च से भी मुक्ति मिलेगी ।

इसके अलावा स्टेडियम आने वाले खिलाड़ी और तमाम लोग जो मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करने के लिए भी आते हैं वे भी इस ग्रीन जिम का लाभ उठा सकेंगे , लिहाज़ा इंदिरा गांधी स्टेडियम के किनारे , पवेलियन की खुली जगह पर इस ग्रीन जिम की स्थापना की गई है।


जरूरतमंद बच्चों के लिए लाइब्रेरी उद्घाटित

जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं (कंपटीशन एग्जाम ) की तैयारी के लिए साहित्य व पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम के प्रथम माले पर पुस्तकालय का शुभांरभ किया गया।

लाइब्रेरी का उद्घाटन 15 अगस्त को नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव के हस्ते विधिवत रूप से रिबन (फीता) काटकर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने लाइब्रेरी का अवलोकन किया।

अपने संबोधन में लोकेश कल्लू यादव ने कहा इस लाइब्रेरी की शुरुआत होने से जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी अपने जन्मदिन के अवसर पर नगर सेवक ने पुस्तकों के लिए हर संभव सहयोग की बात कही।

288 पौधे वितरित कर पर्यावरण बचाने का संदेश

यदि समय रहते पेड़ पौधों का संरक्षण नहीं किया गया तो पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा। पर्यावरण को बचाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधे लगाना है इसी आशय के उद्गार व्यक्त करते नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आए विभिन्न संस्थाओं व गणमान्यों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर 288 पौधे वितरित किए। शहर को हरा भरा रखने और पर्यावरण के संरक्षण के मकसद से यह उपक्रम चलाया गया। केटीएस अस्पताल में लायंस क्लब के सहयोग से मरीज एवं परिजनों को भोजन दान भी किया गया।

लोकेश यादव ने पिंडकेपार इलाके में स्थित गौपुरी शाला में जाकर गौ- माता को पशु चारे की सेवा की। स्वतंत्रता दिवस अवसर पर नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव के हस्ते हेमू कॉलोनी चौक , झोपड़ी मोहल्ला यादव चौक , भीमनगर तथा सिंगल टोली इलाके में ध्वजारोहण कर तिरंगे को मानवंदना दी गई। सचखंड दरबार के गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव को बाबा अमरदास उदासी के हस्ते शाल श्रीफल भेंट किया गया।

शीतला माता मंदिर और सिविल लाइन हनुमान मंदिर में भी वे दर्शनों हेतु पहुंचे। नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव के चाहने वालों का दिन भर उन्हें बधाई देने हेतु तांता लगा रहा- सांसद प्रफुल्ल भाई पटेल , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले , विधायक डॉ. परिणय फुके ,विधायक विनोद अग्रवाल , विधायक नरेंद्र भोंडेकर , पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल , शिवसेना संपर्क प्रमुख धुमाल ने उन्हें फोन पर बधाइयां दी ।
वहीं जन्मदिन की प्रत्यक्ष शुभकामनाएं देने- पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , नगराअध्यक्ष अशोकराव इंगले , शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे , चुन्नीभाऊ बेंद्रे , अखिलेश सेठ , नारायण नारी चंदवानी , साजन वाधवानी, राजकुमार नोतानी , महेश आहूजा ,कमल लालवानी , नानू मुदलियार , देवेंद्र नाथ चौबे ,,वीरेंद्र जायसवाल, तीर्थराज उके ,पार्षद राकेश ठाकुर , शकील मंसूरी , जितेंद्र बंटी पंचबुद्धे , सचिन शेंडे , विनित सहारे , नीतू अमित बिरिया, भावना कदम, दीपक कदम, जुनेद शेख, सीईओ करण चौहान , क्रीड़ा अधिकारी चौहान साहब , डॉ केंद्रे , डॉ बग्गा , डॉ गुप्ता, मनोज चौबे , महेश लालवानी , सुनील पृथ्यानी , गोपाल धीरवानी, राजू शिवलानी सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी पहुंचे।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement