Published On : Thu, May 28th, 2020

गोंदिया कोरोना अपडेटः अब तक 59

Advertisement

गोंदिया: कोरोना वायरस से आज हर शख्स खौफ में है। इस खतरनाक वायरस की दहशत इस कदर व्याप्त है कि, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी रहती है कि, आज जिले में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कितना इजाफा हुआ?

28 मई गुरूवार को यह राहत भरी खबर बाहर आयी कि, 2 मरीज पौष्टिक जीवन सत्य आहार ग्रहण करने की वजह से पुरी तरह स्वस्थ्य हो गए और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया लेकिन दुसरी जो खबर बाहर आयी वह उतनी सुखद नहीं है क्योंकि, आज गुरूवार शाम 8 बजे 9 नए केस सामने आए है और जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा अब 59 पर पहुंच चुका है

जिनमें से एक की गत 10 अप्रैल को तथा 2 की आज 28 मई को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे डिर्स्चाज हो चुके है और उन्हें घर में ही होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से दिए गए है।

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के तहत जिले से अब तक 934 व्यक्तियों के गले के स्वैब नमूने नागपुर के परीक्षण वॉयरोलाजी प्रयोगशाला में भेजे गए है इनमें 800 की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 60 की रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है तथा 15 नमूनों की रिपोर्ट अनिश्‍चित है। अब तक कुल 59 संक्रमित मरीजों में से 3 ठीक हो चुके है और वर्तमान में 56 केस एक्टिव है।

बात अगर मरीजों के उपचार की कि जाए तो गोंदिया कोविड केयर सेंटर में 208, आमगांव में 17, अर्जुनी मोरगांव में 60, सड़क अर्जुनी में 68, नवेगांवबांध में 33, गोरेगांव में 30, देवरी में 6, संरडी तिरोड़ा में 19, सालेकसा में 14 तथा सरकारी मेडिकल कॉलेज में 4 इस तरह शाम 6 बजे तक कुल 459 मरीज भर्ती है।

इसके अतिरिक्त चांदोरी के संस्थात्मक अलीगीकरण केंद्र में 13, तिरोड़ा में 12, उपकेंद्र बिरसी- 2, डव्वा- 11, जलाराम लॉन गोंदिया- 4, देवरी-8, उपकेंद्र घटेगांव- 6, इड़दा- 33 तथा येगांव- 5 इस तरह 94 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

रवि आर्य