गोंदिया: नामी गिरामी कंपनियों के लेबलों में घटिया क्वालिटी की बीड़ी पैक कर , ब्रांडेड बीड़ी की हू-बहू नकल कर बनावटी बीड़ी बनाकर बेचने का गोरख धंधा गोंदिया में फलफुल रहा है। ऐसे ही एक नकली बीड़ी बनाने फैक्ट्री और उसके गोदाम पर रामनगर पुलिस ने मंगलवार 17 जून रात 8 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए शहर के पूनाटोली तिलकवार्ड स्थित गोदाम फैक्ट्री से गोला बीड़ी , मंगलौर देसाई बीड़ी , मनोहर बीड़ी , मंगलौर गणेश बीड़ी , भारत बीड़ी , कोंबड़ा छाप बीड़ी , साबड़े बीड़ी , मुर्गा छाप बीड़ी , 502 नंबर बीड़ी , बादशाही बीड़ी आदि के हजारों पैकेट लेबल एवं अन्य कच्चा माल व मशीनरी तथा बीड़ी सेंकने में इस्तेमाल तंदूर जाली और लाखों का तैयार बीड़ी पैकेट ( कट्टे ) खाली रैपर ,कच्चा माल , पैकिंग में इस्तेमाल मशीन बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया।
लेबल कुछ है.. माल कुछ , एरिया सेल्स मैनेजर की शिकायत पर हुई छापामारी
गोंदिया में बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट बीड़ी का निर्माण किया जाता है।यह नकली बीड़ी बनाने वाले कारखाना मालिक 28% टैक्स भी सरकार को अदा नहीं करते ।छत्तीसगढ़ के धमतरी में तैयार होने वाली प्रसिद्ध ब्रांडेड गोला बीड़ी कंपनी के पैकेट का रेट 170 रुपए प्रति पूड़ा है लेकिन गोंदिया सहित आसपास के शहरी बाजारों में 135 से 160 रुपए में हु-बहू तैयार की गई नकली बीड़ी बेची जा रही है जिसके कारण ओरिजिनल गोला बीड़ी का बिकना कम हो गया है और कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।इस बात की शिकायत रामनगर थाना कोतवाली पहुंचे कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजरप्रवीण कुमार कदम ने की , जिसके बाद शहर के पुनाटोली स्थित फैक्ट्री गोदाम पर छापामा कार्रवाई करते हुए साढ़े 3 लाख रुपए का माल बरामद किया गया इसके बाद इस बात की भी पुष्टि हो गई कि उनके गोला बीड़ी ब्रांड के नाम से नकली बीड़ी बनाने का कार्य यहां चल रहा है।
रामनगर पुलिस ने माल जब्त करते हुए फरियादी सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश भुरे के शिकायत पर आरोपी मानिकलाल बोदलु पानतवने ( 56 पुनाटोली ) आकाश मानिकलाल पानतवने ( 29 , पुनाटोली ) देवेंद्र तिलकचंद गजभिए ( 36 , मोहगांव , तहसील गोरेगांव ) के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 ,103 , 104 के तहत अपराध क्रमांक 234/ 25 के तहत जुर्म दर्ज किया है मामले के आगे की जांच जारी है।
रवि आर्य