Published On : Thu, Aug 20th, 2020

गोंदिया: बरगद का पेड़ गिरा , कारोबारी की दबकर मौत

गोंदिया आपने कहावत तो सुनी होगी- सामान सौ बरस का पल की खबर नहीं….!

तेज बारिश से बचने हेतु एक 50 वर्षीय कारोबारी ने बरगद के पेड़ के नीचे पनाह ली , इसी दौरान तेज आंधी तूफान की वजह से दशकों पुराना बरगद का पेड़ अचानक धराशाई होकर गिर गया जिसके नीचे दबकर मानिकराम सतराम बोंदुड़े (50 , रा.देवगांव जिला बालाघाट, मध्य प्रदेश ) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त हृदय विदारक घटना गोंदिया तहसील के रावनवाड़ी थाना अंतर्गत आने वाले काटी नगर इलाके में घटित हुई।

हादसे की जानकारी आज 20 अगस्त गुरुवार सुबह पुलिस को अनिल केशव चौधरी ( निवासी काटी ) द्वारा दी गई ।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाला , पंचनामा कार्रवाई पश्चात लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला केटीएस अस्पताल भेज दिया।

मृतक के विषय में बताया जाता है कि वह एक कारोबारी है तथा व्यवसाय के सिलसिले में ग्राम काटी आया था अचानक रात के वक्त बारिश शुरु होने से उसने बाजार चौक इलाके में स्थित बरगद के पेड़ के नीचे शरण ली जो आंधी तूफान की वजह से गिर गया।

बहरहाल मृतक के रिश्तेदार की शिकायत पर रावनवाड़ी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला धारा 174 के तहत पंजीबद्ध किया है आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सचिन वांगड़े के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार वरखड़े कर रहे हैं।

इस घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement