Published On : Sat, Jun 20th, 2020

चीन की धोखेबाजी से गुस्से में गोंदिया

Advertisement

विहिप- बजरंग दल ने चीनी सामानों को फूंका

गोंदिया: लद्दाख सीमा की गलवां घाटी में चीन की कायराना हरकत और धोखेबाजी पर गोंदिया जिले के नागरिक खासे गुस्से में है।
सोशल मीडिया पर मूमेंट चलाकर लोग जहां चीनी सामान और चीनी एप्स के बहिष्कार की अपील करते नजर आ रहे हैं वहीं विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर सड़कों पर भी जारी है।

विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल तिरोड़ा तहसील के कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार 20 जून को चाइना के सामानों का बहिष्कार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक गुड्स टीवी , टॉर्च , एलईडी लाइट , सीरीज , खिलौने , मोबाइल कवर आदि सामनों की होली जलाई ।

इस अवसर पर उपस्थित जिला संयोजक रमन सिंघल , जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लिल्हारे , तहसील महामंत्री राज टेंभरे , अतुल पटले , रविंद्र भुजाड़े , युवराज रेवतकर , गज्जू वाकड़ोत , अनिकेत कटरे , छबिलाल बान्ते , प्रदीप बिसेन , राहुल बिसेन , निखिल हरिणखेडे , संजू सुपारे , अजय राऊत आदि ने कहा- धोखा देना चीन की पुरानी आदत है इसलिए उसे आर्थिक मोर्चे पर सबक सिखाने हेतु चीनी उत्पादों को जलाकर हम लोग भविष्य में चीनी उत्पाद नहीं खरीदेंगे

ऐसा प्राण ले रहे हैं तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेते हैं। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार चीन को उसकी हिमाकत का माकूल जवाब देगी।

आम आदमी पार्टी का आक्रोश प्रदर्शन

भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी भी आज 20 जून शनिवार को सड़कों पर उतरी और चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील करते आक्रोश प्रदर्शन किया , साथ ही कायरपूर्ण हरकत के लिए नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।

हाथों में पोस्टर लिए आप कार्यकर्ताओं ने कहा- यदि चाइनीज़ प्रोडक्ट्स का बायकॉट शुरू हुआ तो चीन की कंपनियों को तगड़ा झटका लगेगा तथा उसकी अर्थव्यवस्था पर बड़ी चोट होगी।

उमेश दमाहे के नेतृत्व में शुरू हुए इस प्रदर्शन में कहा गया -आम आदमी पार्टी का आज हर कार्यकर्ता देश की सेना के साथ खड़ा है । इस अवसर पर नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी , अरुण बनोटे , जय सलामे , युवा आघाडी पदाधिकारी मिलन चौधरी , कन्हैया राजपूत , अक्षय वानखेडे कपिल अग्रवाल , अभय पटले आदि उपस्थित थे।

रवि आर्य