हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सफलता का क्रेडिट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी जाता है , ठीक उसी फार्मूले पर महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद के रणनीतिकारों ने धरातल पर जाकर कैंपेन करते हुए भाजपा को महाराष्ट्र की सत्ता में लौटने में मदद करनी शुरू कर दी है।
हिंदुओं की आवाज़ के रूप में हमेशा आगे रहने वाले संगठन विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक हिंदू समाज हित में गोंदिया जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर हिंदुओं से घर- घर जाकर संपर्क स्थापित कर उन्हें 100% प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है ।
जात पात की करो विदाई , हिंदू हिंदू भाई-भाई
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के हिंदू समाज में शत प्रतिशत मतदान के लिए उत्साह वर्धन करते 11 नवंबर से नजर आ रहे विहिप , आरएसएस व बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो भी अब सामने आया है जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान गए जाने वाले गीत ” जागो तो एक बार हिंदू जागो तो…” तथा जात-पात की करो विदाई , हिंदू हिंदू भाई-भाई …इस गीत के माध्यम से हुंकार भरते हुए देश धर्म संस्कृति व राष्ट्र के रक्षार्थ अपनी अग्रणी भूमिका निभानी शुरू कर दी है।
सुबह प्रभात फेरी से शुरू हुआ कैंपेन शाम तक चलता है
20 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव के बीच गोंदिया में सुबह से ही प्रभात फेरी से शुरू हुआ कैंपेन शाम तक चलता है इस दौरान सभी मकानों, दुकानों और सार्वजनिक स्थलों , बाजारों पर जाकर दस्तक दी जा रही है और कहा जा रहा है सूर्य की नवोदित किरण तुम्हारे दर पर खड़ी है , तुम्हारा द्वार खोल रही है , जागो उठो और शत प्रतिशत मतदान करो।
संविधान बदल देंगे ,आरक्षण छीन लेंगे जैसे झूठे नेगेटिव का करारा जवाब , डोर टू डोर कैंपेन
शत प्रतिशत मतदान के प्रचार में जुटे कार्यकर्ताओं का कहना है कि- कांग्रेस जातिवाद और सांप्रदायिक आधार पर चुनाव लड़ती है, हिंदू समाज को बांटकर अपनी जीत की रणनीति बनाना कांग्रेस की रजनीति का आधार है ।
लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद दलितों के बीच फिर संविधान बदल देंगे , आरक्षण छीन लेंगे ? जैसा झूठा नॉरेटिव फैलाने की कोशिशों का जवाब देने के लिए ही विश्व हिंदू परिषद ने दलित ,आदिवासी ,ओबीसी हिंदू भाई बहनों को अपनी जड़ों से फिर से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने शुरू कर दिए हैं इसी के तहत हिंदू वोटर्स को घरों से निकलने और शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ महायुती गठबंधन के लिए कहा जा रहा है कि यह विधानसभा चुनाव आसान नहीं होंगे जबकि विश्व हिंदू परिषद ने गुपचुप प्रचार की धुरा संभलकर कर पूरी राजनीति को बदलकर और जातिगत ध्रुवीकरण को तोड़ते हुए बीजेपी के लिए जीत हासिल करने का प्रयोग महाराष्ट्र में शुरू कर दिया है।
रवि आर्य