Published On : Tue, Jan 31st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: वाहन में मिला सुगंधित तंम्बाकू का जखीरा , 1 गिरफ्तार

लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने आमगांव के कामठा चौक पर नाकाबंदी करते वाहन पकड़ा

गोंदिया। राज्य में सुगंधित तंबाकू , गुटखा और जर्दा पान मसाला पर बैन लगा दिया गया है। इन सभी उत्पादों की खरीद, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध है बावजूद इसके सुगंधित तंबाकू गुटखा बिक्री का अवैध कारोबार व पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से उसकी तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है।

29 जनवरी रविवार रात 8 बजे विश्वसनीय सूचना के आधार पर

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आमगांव थाना क्षेत्र के आमगांव से लांजी रोड ( कामठा चौक ) के निकट पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सुगंधित तंबाकू लदे पिकअप वाहन को घेरा तथा संदेह के आधार पर जब तलाशी ली तो वाहन में तीन बड़ी सफेद प्लास्टिक की बोरियां पाई गई जिसमें 200 ग्राम वजन के 600 संगुधित तंबाकू पैकेट (कुल वजन 120 किलो , कीमत 60 हजार) पाया गया।

बोलेरो चार चक्का पिकअप वाहन क्र.MH- 33 / G-1823 (कीमत 4 लाख) तथा 60 हजार का तंबाकू इस तरह 4 लाख 60 हजार रूपये का माल हस्तगत करते हुए थाने में जमा किया गया तथा जानकारी अन्न व औषध प्रशासन ( भंडारा ) को दी गई ।

बहरहाल इस प्रकरण में आरोपी अभिषेक (40 रा. जमीदार वाड़ी, आमगांव) के खिलाफ अब अन्न व औषध प्रशासन विभाग के फरियादी महेश चाहांदे की रिपोर्ट पर आमगांव थाने में अप क्र. 30/2023 कलम 188, 272, 273, 328 भादवि सहकलम 3(1) (zz ) (iv) सहवाचन कलम 26 (2) (i), कलम 26 ( 2 ) (iv), कलम 27 (2) (e) कलम 59 अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा के तहत मामला दर्ज करते आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में पोउपनि. महेश विघ्ने, पो.ह. विठ्ठल ठाकरे, चेतन पटले, हंसराज भंडारकर द्वारा की गई तथा प्रकरण के आगे की जारी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement