Published On : Mon, Jun 10th, 2019

गोंदियाः झूलेलाल द्वार से होगा उद्धार

Advertisement

शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र को द्वार के निर्माण से मिली विशिष्ट पहचान

गोंदिया: जल और ज्योति के प्रतीक सिंधी समाज के इष्टदेव सांई झूलेलालजी के भव्य द्वार का लोकार्पण गोंदिया शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में रविवार 9 जून को गणमान्यों की गरिमामय उपस्थिती में संपन्न हुआ। इस द्वार के बन जाने के बाद इस क्षेत्र को शहर में अब एक विशिष्ट पहचान मिल चुकी है।

सनद रहे गत 3 फरवरी को संत लालसांई के करकमलों द्वारा भव्य झूलेलाल द्वार की आधारशिला रखी गई थी। इस द्वार का डिजाइन नागपुर के आर्किटेक्ट कुकड़े ने तैयार किया है तथा जेठानी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी ने 3 माह की अवधी के दौरान इस द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण किया। द्वार की ऊंचाई 26 फिट तथा चौड़ाई 40 फिट है , दोनों शोर पर 6 फिट चौड़े कॉलम दिए गए है जिसपर ग्रेनाइट लगाया गया है। द्वार की ऊंचाई पर दोनों ओर नामकरण फलक की डिजिटल लाइटिंग दी गई है, साथ ही इसकी खुबसूरती में चार चांद लगाने के लिए विशेष रोशनाई हेतु 30 कलरफुल लाइट भी लगाए गए है और सुरक्षा की दृष्टि से 4 नाइट विजिन कैमरे भी स्थापित किए गए है। रात के वक्त दूर से इस द्वार की भव्यता देखते ही बनती है।

रविवार 9 जून को सिंधी समाज के संत पीर गोपीनाथजी महाराज, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत लक्की महाराज, सचखंड दरबार के बाबा अमरदास उदासी, बालक मंडली के विजयकुमार खटवानी, वरिष्ठ समाजसेवी मिलनमल मट्टानी, नगराध्यक्ष अशोकराव इंगले, न.प. उपाध्यक्ष शिव शर्मा, बांधकाम सभापति धर्मेश (बेबी) अग्रवाल, बसपा जिला प्रभारी व पार्षद पंकज यादव, नगरसेवक लोकेश (कल्लू) यादव, पार्षदा ज्योत्सना मेश्राम, सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष साजनदास वाधवानी के हस्ते तथा समाज के गणमान्य नागरिक जियंदराम आयलानी, महेश आहुजा, अनिल हुंदानी, रवि आर्य, सुनिल प्रथ्यानी, तान्या भागवानी, एड. इंद्रकुमार होतचंदानी, लख्मीचंद रोचवानी, कमल लालवानी, राजकुमार डोडवानी, शामू लालवानी, किशोर तलरेजा, राम लालवानी, नानकराम अनवानी, भगत ठकरानी, रोचीराम ठकरानी, धीरज जेठानी, जगदीश लालवानी, राजेश पंजवानी, विक्की तोलानी, लक्ष्मण लधानी, सुनिल चावला, अक्की सचदेव सहित सिंधी समाज के क्षेत्रिय पंचायत व स्वंयसेवी संस्था के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिती में इस द्वार का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आरंभ संगीत संध्या (सिंधी लाढ़ा) के साथ हुआ तथा भव्य आतिशबाजी का रंगारंग आयोजन भी किया गया।

विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्षों से नगर सिंधी समाज द्वारा यह मांग की जा रही थी कि, सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में झूलेलाल द्वार का निर्माण हो, सिंधी समाज के इस निवेदन को स्वीकार करते हुए नगर विकास निधि से पार्षद लोकेश यादव के अथक प्रयासों से यह संकल्पना साकार हुई। मंचासीन अतिथियों के आर्शिवाद रूपी संबोधन पश्‍चात कार्यक्रम उपरांत अल्पोहार का विशेष आयोजन रखा गया।