Advertisement
बुलढाणा। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथराव खड़से और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र फड़णवीस के दौरे के बाद बुलढाणा शहर के भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र गोडे ने क्षेत्र में बाकी उम्मीदवारों पर बढ़त बना ली है.
गोडे ने दशहरे के दिन भी सावला में एक सभा की और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. इस अवसर पर उनके साथ संतोष राजपूत, रामदास जगताप, पुलिस पाटिल काशीराम रुद्रकार और संजय तुपकर आदि थे. गोडे ने इसके बाद भादोला में भी प्रचार किया. इस अवसर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. सभी धर्मों के नागरिकों ने उन्हें अपना समर्थन घोषित किया. योगेंद्र गोडे ने भादोला वाडी और पिंपरखेड़ में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने लिए वोट मांगा.
Advertisement