बुलढाणा। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी. इस दिन को प्रशासन ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया है. इस अवसर पर पोलिस पाठक, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस पथ की रैलियां निकली जायेगी. इस अवसर पर सभी सरकारी कर्मचारी, विद्यार्थी, नागरिक, पत्रकार इसमें भाग लें. ऐसा आवाहन जिलाधिकारी की ओर से उपजिलाधिकारी रमेश घेवंदे ने किया है.
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी कार्यालय में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मानाने के सन्दर्भ में एक बैठक आयोजित की गई थी. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. इस दौरान अपर जिला पोलिस अधीक्षक श्वेता खेडेकर, शिक्षाधिकारी प्रा. वैशाली ठग, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. शिवजी गजरे, जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव, जिला कोषागार अधिकारी शिल्पा पवार, होमगार्ड केंद्र नायक ए. एम. ओहड़, होम डीवाएएसपी आर.डी. निजकजे, मुख्याधिकारी संजीव ओहड़ आदि उपस्थित थे. घेवंदे ने आगे कहा कि, 31 अक्टूबर को जिला क्रीड़ा व्यापारी संकुल जिजामाता प्रेक्षागार में सुबह ८ बजे रैली का आयोजन किया गया है, जो जयस्तंभ चौक, कारंजा चौक, एडेड चौक, स्टेट बैंक चौक होते हुए पुनः क्रीड़ा चौक लौटेगी. इसके अलावा कबड्डी स्पर्धा, हैंडबॉल स्पर्धा, निबंध स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है, सम्बंधित इसमें भाग लें. वहीं पोलिस मुख्यालय से रैली निकलेगी.
Representational pic