शहर में सर्वत्र गंदगी, मरीज़ों की लगी कतारें
सावनेर (नागपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी स्वच्छता मुहिम (स्वच्छ भारत अभियान) प्रारम्भ कर देश के तमाम लोगों को जोड़ अपनी कर्त्तव्य का पालन करते हुए जनजागरण किया. उन्होंने दूरसंचार के साधनो के मार्फ़त सभी तक स्वच्छ भारत अभियान को चलने की गुजारिश की. इसके तहत सभी सरकारी-गैर सरकारी यंत्रणा व् प्रशसन अब अभियान में जुट गए हैं. इसी के तहत सावनेर की जनता भी अपने परिसर की सफाई कर नप की कचरा पेटी में कचरा तो डाल रही हैं, किन्तु घंटा गाड़ी वाले इस कचरे को डंपिंग यार्ड में न डालते हुए कहीं भी डाल रहे हैं. इससे प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ रही हैं. इससे उस क्षेत्र की गंदगी सड़-गल कर बीमारियों को न्योता दे रही है. जिससे शहर में मरीज़ो की कतारें दिख रही हैं. उधर इस अव्यवस्था से अनभिज्ञ नगर प्रशासन के आरोग्य विभाग कुंभकर्णी नींद लेती नज़र आ रही है. जिससे शहर में मलेरिया, डेंगू, टाईफ़िएड, गॅस्ट्रो, डायरिया जैसे प्राण घातक बीमारियां फ़ैल रही हैं. इससे तंग आकर क्षेत्र के नागरिकों ने आरोग्य विभाग पर कठोर कार्रवाई करने की मांग अ.भा. ग्रा. क. परिषद के अध्यक्ष अरुण रुपिया ने जिलाधिकारी से लिखित आवेदन देकर की है.
file pic