Published On : Mon, Jun 1st, 2015

घाटंजी : शादी समारोह से लौट रहा वाहन पुलिया से भिड़ा

Advertisement


3 की घटना स्थल पर मौत, 7 गंभीर, 12 घायल

Car accident  (3)
घाटंजी (यवतमाल)। पांढरकवड़ा से शादी निपटाकर घाटंजी की ओर लौट रहें वाहन चालक ने पुलिया के कठडे को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतकों में घोटी निवासी हस्ती मोदीन काझी (55), घोटी निवासी सबीरा शेख (45), आर्णी निवासी अमीना शाह की घटनास्थल पर मौत हो गई. इसके अलावा गाड़ी चालक घाटंजी के धर्मशाला वार्ड निवासी संदीप माधव झाड़े गंभीर होने से उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. गंभीर  घायलों में शंभु 25, जहीरा शेख 30, शाहीना परविन 15, शेख जुबेदा 53, युसूफ शेख 50, नजमा शेख 9 का समावेश है. घटना रविवार दोपहर 3 बजे की है.

घाटंजी से मात्र 3 कि.मी. दूरी पर पांढरकवड़ा से आ रहीं बोलेरो क्र. एम.29/5845 नुक्ती की पुलिया से जबरदस्त भीड़ गई. जिससे यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी चालक ने एक दुपहिया को ओवरटेक करके आगे बढ़ रहा था. उसी समय संतुलन खो बैठा और गाड़ी पुलिया के कठड़े से जा भीड़ी. इस गाडी में सवार अन्य 10-12 यात्री वे भी घायल हुए है. घायलों को घाटंजी, यवतमाल, नागपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Car accident  (1)

Car accident  (2)

Advertisement
Advertisement