Published On : Mon, Jun 1st, 2015

मुर्तिजापुर : कार-टैंकर में भिड़ंत, 3 मृत

Car truck accident  (1)
मुर्तिजापुर (अकोला)। तहसील के माना पुलिस थाना अंतर्गत राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 पर सेंट्रो कार और डांबर के टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना 30 मई की दोपहर 4 बजे की है. अमरावती निवासी राजेंद्र देवीदास राउतकर (45), एल.एन. इंगले (40), विजय यावुल (40) मृतक है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव से अमरावती की ओर जाने वाली सेंट्रो कार क्र. एम.एच.19 टी 3333 तथा नागपुर से अकोला जा रहे डांबर के टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी के कार चकनाचूर हो गई तथा कार चालक राजेंद्र समेत इंगले व विजय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही माना पुलिस थाने के थानेदार दिलीप घोटकर, हे.पो.क़ा. कामता प्रसाद मिश्रा, पुलिस उपनिरीक्षक श्रीनिवास राठोड घटनास्थल पर पहुंचे तथा आगे की जांच में जुट गई है.

Car truck accident  (3)
Car truck accident  (2)
छाया :- गौरव अग्रवाल

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement