नागपुर: गर्मी बढ़ने के बाद नागपुर शहर में भले ही पिने के पानी की समस्या से नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ता हो. शहर में लोगों को पिने के पानी की किसी भी तरह की किल्लत न हो. लेकिन शहर के बाहर नागरिकों को पिने के पानी की काफी समस्याएं देखने को मिल रही है. अमरावती रोड स्थित वाड़ी नगर परिषद में कई महीनों से नागरिकों को पिने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. यहां पर फिलहाल टैंकरों की मदद से पानी दिया जा रहा है. पानी के लिए यहां पर हरएक घर के सामने ड्रम दिखाई देते है. लंबी लंबी कतारें ड्रम की यहां पुरे परिसर में दिखाई देती है. नागरिकों की जानकारी के अनुसार पहले यहां पर हर शनिवार को पानी के टैंकर पहुँचते थे. लेकिन अब 12 दिन में एक बार पानी दिया जाता है.
यहां की जनता का आक्रोश इसी से पता चलता है कि कुछ दिन पहले यहां चुनाव प्रचार के लिए नेता पहुंचे थे. लेकिन यहाँ के लोगों ने उनसे पानी देने से सम्बंधित सवाल पूछे. जिसके कारण वे नाराज भी हुए और पानी के लिए किसी भी नागरिक को परेशान नहीं होना पड़ेगा. ऐसा आश्वासन देकर चलते बने. 10 से 12 दिनों के बाद टैंकर के आने के कारण यहाँ के नागरिक कई ड्रम भरकर रख देते है. नागरिकों की जानकारी के अनुसार दत्तवाड़ी में स्थित वेना फ़िल्टर से पानी की पूर्ति की जा रही है. यहां की स्थिति काफी भयावह है और आनेवाले दिनों परिसर की पानी की समस्या और भी विकराल होने के संकेत सभी से मिल रहे है.