Published On : Tue, Apr 16th, 2019

श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर में गूंजा ओम नमः शिवाय का मंत्रोच्चार

Advertisement

हनुमान जन्मोत्सव पर हो रहे विविध धार्मिक आयोजन

नागपुर: श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, गवलीपुरा, सीताबर्डी के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री टेेकड़ी रोड हनुमान मंदिर परिसर में विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें क्षेत्र सहित अन्य इलाकों से हनुमान भक्त शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को द्वादश ज्योर्तिलिंग पार्थिव रुद्राभिषेक किया गया. जिसमें बडी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे. मंदिर परिसर ओम नमः शिवाय के जाप मंत्र से गूंज उठा.

इससे पूर्व रविवार को आरंभ किए गए श्री अखंड रामायण पाठ का विराम किया गया. पश्चात दूध व गंगाजल से आराध्य शिवजी का रुद्राभिषेक किया गया. शाम को हनुमान लला को छप्पन भोग अर्पित किए गए. पश्चात श्री जैसलमेरी पुष्करणा रामायण मंडल ने श्री सुंदरकांड का पाठ आरंभ किया.

मंगलवार 16 अप्रैल को लोहापुल माता मंदिर महिला मंडल द्वारा 4.15 बजे व श्री गुरु दाउ भजन मंडल यादव समाज द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा। बुधवार 17 अप्रैल को थाडे़श्वरी राम मंदिर महिला मंडल द्वारा दोपहर 2.15 बजे भजन व शाम को 7.15 बजे जय ज्वाला जागरण पार्टी द्वारा जागरण होगा। गुरुवार 18 अप्रैल को भजन संध्या होगी।

कार्यक्रम के मुख्य दिवस 19 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर प्रातः 5.15 बजे महाअभिषेक, सुबह 11.15 बजे महाआरती होगी। तत्पश्चात अखंड महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। प्रतिवर्ष समिति की ओर से भव्य महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। जिसका लाभ शहर सहित बाहर से आने वाले श्रद्वालु भी उठाते हैं। श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति ने श्रद्वालुओं से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।