Published On : Mon, Jun 14th, 2021

गडकरी ने किया विद्या वारिधि सरोज पसारी का सम्मान

सिक्स्टीन का स्वप्न सिक्सटीज में पूरा किया

नागपुर.: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सरोज पसारी को वेदांग ज्योतिष में विद्या वारिधि उपाधि प्राप्त होने पर उनका केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों शॉल पहनाकर भावभीना अभिनंदन किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि पसारी ने गृहस्थ जीवन के 20 वर्ष बिताने के बावजूद कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विद्यापीठ, रामटेक से जुड़कर ज्योतिष क्षेत्र में अध्ययन की शुरुआत की.

Advertisement

उन्होंने ज्योतिष के सभी अध्ययन के पश्चात विशिष्ठ प्रसिद्धि प्राप्त महिला शक्ति की कुंडलियों का अध्ययन किया जिनमें खासकर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, इंदिरा गाँधी,अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय सहित सैकड़ों सफल महिलाएँ शामिल हैं. इससे पहले वे वर्ष 1978 में आर्ट्स में गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुकी हैं.

वर्ष 2003 में ज्योतिष शास्त्र की पढ़ाई कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय से शुरू करते हुए बीए, एमए, एमफिल, शास्त्री,पीईटी,पीएचडी आदि परीक्षाएं पास कर विश्वविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ शास्त्रज्ञ की पदवी सन् २०२१ में हासिल की. अपनी इस उपलब्धि के लिये वे अपनी इच्छाशक्ति के साथ साथ परिवार व मातृशक्ति को भी श्रेय प्रदान करती हैं. उम्र के इस मुकाम पर मिली उपलब्धि को वे महिला सशक्तिकरण व उत्थान के लिये समर्पित करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement