गड़चिरोली। आरमोरी तहसील में ग्राम देलनवाड़ी में एक युवक ने जहर पीकर जान दे दी. मृतक सूरज वाकड़े (21) है.
मिली जानकारी के अनुसार सूरज ने शनिवार की रात करीब 8 बजे जहर पी लिया. उपचार के लिए परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. हालत गंभीर होने पर उसे आरमोरी अस्पताल भेडा गया. यहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे गढ.चिरोली अस्पताल ले जाया गया. यहां रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई. गड़चिरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सूरज की आत्महत्या का कारण अज्ञात है.
Representational Pic