वरोरा (चंद्रपुर)। नंदुरी से वरोरा आ रहे एक युवक ने रास्ते पर खडे. अज्ञात वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना शनिवार की रात 9 बजे वरोरा से थोड़ी दूर चंद्रपुर-नागपुर हाई-वे स्थित एक पेट्रोलपंप के पासहुई. मृतक रवींद्र जीवतोड़े (30) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवींद्र शनिवार की रात अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 34/ए क्यू 4139 से नंदुरी की ओर से वरोरा आ रहा था. इस बीच वह तेजी से अपना वाहन चला रहा था. इस दौरान सड़क पर खड़े एक चार पहिया वाहन को उसने जबरदस्त टक्कर मार दी. उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन का चालक अपना वाहन रास्ते के किनारे खड़ाकर लघुशंका के लिए गया था.
इस बीच उसे उसके वाहन से एक अन्य मोटर साइकिल टकराने जाने की आवाज आई. उसने तुरंत इसकी जानकारी वरोरा थाने मेंदे दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवक के शव तथा मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया.
Representational Pic