Published On : Wed, Jul 22nd, 2015

गड़चिरोली : नक्सलियों ने की आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या


Naxlite
गड़चिरोली।
एटापल्ली तहसील के कोटमी गांव के समीप नक्सलियों ने माधव पदा की ह्त्या कर दी. यह घटना मंगलवार 21 जुलाई की रात की है.

गौरतलब है कि मृतक माधव पहले नक्सली संघठन में शामिल था. लेकिन कुछ वर्ष पूर्व उसने आत्मसर्पण किया था. इस घटना से परिसर में खलबली मची है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़
भामरागड़ तहसील के बिनागुंडा जंगल परिसर में बुधवार की सुबह नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने की जानकारी है. 28 जुलाई से 2 अगस्त तक नक्सल संघठन शहीद सप्ताह मनाते है. यह सप्ताह मानाने का आवाहन भी कुछ क्षेत्र में बैनर तथा पाम्पलेट डालकर किया जा रहा है. इस वजह से पुलिस की ओर से नक्सलग्रस्त क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू है.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement