Published On : Mon, Jul 27th, 2015

गड़चिरोली : नक्सलियों का शहीद सप्ताह 28 से शुरू

Advertisement


मिले बैनर, पर्चे
पुलिस सतर्क

Banner by Naxlites
गड़चिरोली।
नक्सलियों के पी.एल.जी.ए. सप्ताह को मंगलवार से शुरुवात हो रही है. इससे नक्सली घात लगाकर कुछ अनहोनी करने की संभावना बताई जा रही है. इससे पुलिस सर्तक हो गई है. जिले के दुर्गम इलाकों में नक्सलियों की पर्चे बाजी शुरू है. इन पर्चो से नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मनाने का आवाहन किया है. साथ ही गांव-गांव में शहीदों के स्मारक बनाने का इशारा भी दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 किमी दुरी पर एटापल्ली-कसनसुर मार्गपर तोड़सा मोड़ पर नक्सलियों ने अधिक प्रमाण में पर्चे फेंके गए है. इस बैनर में नक्सलियों के पी.एल.जी.ए. सप्ताह के बारे में बात लिखी है. 28 जुलाई से 3 जुलाई को पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का शहीद सप्ताह जनता मनाये, गांवगांव में शहीदों के स्मारक बनाये ऐसा आवाहन नक्सलियों ने किया है. इस बैनर में पश्चिम रिजनल कमिटी दंडकारण्य भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ऐसा भी लिखा है.