Published On : Thu, Oct 25th, 2018

निधि आते जाएगी और जरूरी काम होते जाएगा : मनपा प्रभारी आयुक्त ठाकरे

Advertisement

नागपुर: मनपा की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर शहर के नगरसेवकों द्वारा प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्यों को तवज्जो दी जा रही है. जैसे जैसे निधि की उपलब्धता बढ़ेगी, वैसे वैसे विकास कार्यों को गति मिलेगी. यह भरोसा मनपा के प्रभारी आयुक्त रवीन्द्र ठाकरे ने विकास नेता वनवे के नेतृत्व में मिलने आए शिष्टमंडल को दिया.

आज दोपहर प्रभारी आयुक्त से मिले कांग्रेस के शिष्टमंडल में विपक्ष नेता ताना जी वनवे,किशोर जिचकर,जुल्फेकार भुट्टो,दिनेश यादव,आयशा अंसारी, हर्षाला साबले, परसराम मानव टकर सहित प्रभाग ७ और प्रभाग २ की नगरसेविका उपस्थित थीं.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विपक्ष नेता ने आयुक्त से निवेदन किया कि कांग्रेस के नगरसेवकों के प्रशासन के समक्ष प्रलंबीत प्रस्तावों को आगे बढ़ाएं,भुट्टो ने कहा कि बड़े करोड़ों के प्रस्तावों को रोक, छोटे छोटे प्रस्तावों को मंजूरी देने में प्राथमिकता दे,जो निहायत ही जरूरी है. अच्छे खासे रोड को सीमेंट रोड में इसलिए तब्दील की जा रही क्यूंकि स्मार्ट सिटी बनानी है, यह अन्याय है.

अन्य नगरसेविका ने संयुक्त रूप से मांग की कि उनकी एक भी प्रस्ताव को आजतक मंजूरी नहीं दी गई. सभी की समस्या सुनने के बाद आयुक्त ने सभी से धैर्य रखने की सलाह दी,सभी काम महत्वपूर्ण है,जल्द निराकरण होगा. इस दरम्यान उन्होंने मनपा के आर्थिक स्थिति पर जिलाधिकारी से बातचीत की. शेष विशेष अनुदान पर उनका ध्यानाकर्षण करवाया,ताकि मनपा की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाया जा सके. शिष्टमंडल में चंदू वाकोड़ीकर,अज़ीज़ खान,राकेश निकोसे आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement