वायरल वीडियो के आरोपी वेदांत छाबरिया का माफीनामा
नागपुर फ़्रेंडशिप डे पार्टी विवाद का मुख्य आरोपी वेदांत छाबरिया सामने आया है और उसने मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ज़ोन 5 निकेतन कदम से माफ़ी मांगी है।
3 अगस्त को कैंपटी रोड स्थित Eden Greenz में हुई Friends & Beyond पार्टी में पुलिस के पहुंचने पर छाबरिया ने कैमरे पर कहा था – “मैं सीधे बावनकुले जी से बात करूंगा” – जिससे विवाद भड़क गया।
मंत्री के हस्तक्षेप के बाद ओल्ड कैंपटी पुलिस ने छाबरिया और दो अन्य साथियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।
हालांकि छाबरिया ने वीडियो में माफी मांगी है, पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
View this post on Instagram
Advertisement








