Published On : Sat, May 4th, 2019

तूफान फानी पीड़ितों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्रियों के लिए मध्य रेल नागपुर मंडल की निःशुल्क सेवा

नागपुर- ओड़ीशा समेत पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश में फ़ानी तूफान पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजने हेतु भारत सरकार, रेल मंत्रालय ने नि:शुल्‍क सुविधा उपलब्‍ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. देश में किसी भी आपातकालिन सेवा प्रदान करने में मध्‍य रेल, नागपुर मंडल अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार द्वारा पश्चिम बंगाल के ओड़ीसा एवं आंध्रप्रदेश में फ़ानी तूफान ग्रस्त पिडितों की सहायता हेतु अपील की है कि मध्‍य रेल, नागपुर मंडल के परिक्षेत्र में आने वाले स्‍टेशनों जैसे नागपुर, चंद्रपुर, बल्‍लारशाह, वर्धा, सेवाग्राम, पुलगांव, धामनगांव, बैतूल, आमला, पांढुर्णा, परासिया इत्‍यादि जगहों के कोई भी ऐसे एनजीओ, स्‍वंय सेवी संस्‍थाएं अन्‍य संस्‍थान पश्चिम बंगाल, ओड़ीसा एवं आंध्रप्रदेश में फ़ानी तूफान ग्रस्त पीड़ितों के लिए राहत सामग्री, खाद्य सामग्री भेज सकते हैं.

इसके लिए सेवादार जिस क्षेत्र से संबन्धित है उस क्षेत्र के जिलाधिकारी (डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट) / उप आयुक्त (डेप्युटी आयुक्त) की अनुमति से राहत सामग्री के पार्सल पर “Relief Material for States of West Bengal, Odisa and Andhra Pradesh affected by Cyclone Fani”(पश्चिम बंगाल, ओड़ीशा एवं आंध्रप्रदेश में फ़ानी तूफान ग्रस्त पीड़ितों की सहायता हेतु राहत सामग्री) यह लिखकर उचित सामग्री रेल्वे के पार्सल कार्यालय में नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करा सकते हैं.

Advertisement

तथा इच्छुक व्यक्ति या सामाजिक संस्था नजदीक के रेल्वे पार्सल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यह सेवा 2 जून 2019 या उसके पहले भी उपलब्ध हो सकती है.