एक व्यक्ति के जान पर बनी
पांढरकवड़ा (यवतमाल)। गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में आज एक व्यक्ति के जान पर बन आयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोंघार निवासी गणेश सहारे अपने पिता अशोक सहारे को दुपहिया वाहन पर लेकर आखाड़ा वार्ड स्थित श्याम नगरी की ओर जा रहे थे तभी एक फोर व्हिलर द्वारा उसे कट मारा गया. इस पर गणेश ने चार पहिया चालक को गाड़ी ढंग से चलाने की नसिहत दी. इतना सुनते ही चार पहिया का चालक गाड़ी उतरकर आरोपी रिआज अब्दुल रऊफ (28) तथा रिजवान अब्दुल रऊफ (24) ने गणेश को तू ज्यादा होशीयारी दिखा रहा है क्या? यह कहकर लकड़ी के दंडे से उसके सिर पर वार कर दिया. बिच बचाव करने गए गणेश के पिता अशोक सहारे को भी जान से मारने की धमकी दी. लकड़ी के वार से गणेश की आंखों को नुकसान होने की जानकारी मिली है. साथ ही उसे उपचार हेू नागपुर भेजा गया है. पिता अशोक रघुनाथ साहारे की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पुलिस कर रहीं है.
Representational Pic