Advertisement
बुलढाणा। पिछले तीन-चार दिनों से लापता दहीद के एक 76 वर्षीय व्यक्ति की आज पाडली मंदिर परिसर में लाश मिली है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर से काफी दूर स्थित दहीद से हिलालसिंग जुलालसिंग राजपूत (76) 23 ओक्टूबर को सुबह 10 बजे खेत में जा रहा हूँ कह कर घर से निकल गए. शाम तक घर वापस नहीं आने से परिजन ढूंढने लगे पैर कहीं भी उनका पता न चला. दूसरे दिन उनकी गुमशुदगी की रपट मनोज राजपूत ने ग्रामीण पुलिस में दर्ज करवाया था. आज लाश मिलने से क्षेत्र मैं खलबली मच गई. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

File Pic
Advertisement