एक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मेहकर। तालुका में घटी दो घटनाओं में एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक अन्य 35 वर्षीय व्यक्ति की तालाब मैं लाश मिली है. इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालुका के बऱटाला के संपतराव टेकाडे (37) नामक व्यक्ति ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी ओर पारडा तांगड़े के शिवाजी साहेबराव तांगड़े (34) का सुल्तानपुर परिसर के पाझर तालाब में लाश आज सुबह 9 बजे के करीब मिली। किन्तु इस घटना की लोणार व मेहकर पुलिस द्वारा शाम तीन बजे तक हद अनिश्चितता को लेकर सुध नहीं लिए जाने से मृतक के परिजनों ने लोणार-सुल्तानपुर मार्ग को अवरुद्ध कर तीव्र आंदोलन किया. तदुपरांत तलाठी के मार्फ़त लाश को तालाब से बहार निकली गई. तलाठी ने मेहकार व लोणार पुलिस को अपनी-अपनी हद निश्चित नहीं होने से ऐसी अव्यवस्था होने की बात कही. दोनों पुलिस स्टेशनों को शीघ्र सीमायें तय कर फलक लगाने की मांग रही है.
File pic