Published On : Tue, Jul 31st, 2018

आईआईएम में एडमिशन के लिए 25 नवंबर को होगा कॉमन एडमिशन टेस्ट

Advertisement

नागपुर: देश भर के आईआईएम में दाखिले के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन 25 नवंबर, 2018 रविवार को होगा. इस साल आईआईएम कलकत्ता परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा दो सत्रों में देश के 147 शहरों में होगी. कॉमन ऐडमिशन टेस्ट ( CAT) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त से शुरू होगा और 19 सितंबर, 2018 तक जारी रहेगा. ऐडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी होगा जिसे छात्र ऑफिशल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 180 मिनट की होगी और कैंडिडेट्स को प्रत्येक सेक्शन के लिए 60-60 मिनट मिलेंगे. पेपर में तीन सेक्शन वर्बल अबिलिटी ऐंड रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डेटा इंटरप्रीटेशन ऐंड लॉजिकल रीजनिंग एवं क्वॉन्टिटेटिव अबिलिटी होंगे.

परीक्षा क्लियर कर चुके छात्रों को देश भर के आईआईएम में पीजीपी, पीजीडीएम, पीजीपीईएम, ईपीजीपी, पीजीपीबीएम, पीजीपीईएक्स में दाखिला मिलेगा. आमतौर पर कैट का रिजल्ट जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाता है. कैट 2017 का रिजल्ट 8 जनवरी को जारी किया गया था. 20 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था. दो महिला कैंडिडेट्स और तीन गैर इंजिनियर्स टॉप 20 में आए थे.