मोतीबाग रेल्वे कॉलोनी के युवाओं ने लिया संकल्प
नागपुर: देश कोरोना वायरस के कारण आयी सर्वव्यापी महामारी से परेशान व लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ाए जाने से गरीब परिवारों के भोजन की समस्या को समझते हुए गणपति सेना उत्सव मंडल , रेलवे स्काउट एंड गाइड व प्राचीन शिवमन्दिर, रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ मोतीबाग रेलवे कॉलोनी के सदस्यो ने रोज ३५० लोगों को भोजन कराने का जिम्मा उठाया है । यह उपक्रम 02 अप्रैल से 3 मई तक किया जाने वाला था। लेकिन शहर में लॉक डाउन की सीमा 17 मई तक बढ़ाने से सभी सदस्यों ने इस सेवा को 17 मई तक निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है। इस महा यज्ञ में सावरकर परिवार, जोशी परिवार, पाल परिवार, चिंतला परिवार सहित कॉलोनी के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अन्न छत्र के तहत मोतीबाग स्थित स्काउट एंड गाइड के बन परिसर में रोज सदस्यों द्वारा भोजन बनाकर उसे पैकेट में पैक के जरूरत मंडोंटक पहुंचाया जा रहा है । इस आयोजन में सभी का आशीर्वाद मिल रहा है। इस महामारी से मिलकर लड़ने का संदेश भी कार्यकर्ता दे रहे है।
350 परिवारों को भोजन के पैकेट बनाकर आवश्यक जिम्मेदारी पर तैनात हमारे सैनिकों व गरीब मजदूरों तक यह पैकेट पहुचाएं जा रहे है।
इस अवसर पर आयोजकों ने कॉलोनी के सभी नागरिको से करबद्ध अपील की कि इस महामारी कि अभी तक कोई वैक्सीन या दवाई इजाद नही हुई है इसलिये हमे सरकारी तंत्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए व सोशल डिस्टनसिंग, मास्क पहनने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले इत्यादि नियमो का कड़ाई से पालन करते हुये इस महामारी को निश्चित ही हम हराएंगे । इस अवसर दपुम रेल्वे के स्काउट के अशोक पटनायक, रमेश पटनायक, STC(स्काउट), विजय चौरसिया, शशिकांत राउत, मनीष बनकर, साबले, प्रदीप मलकाम व कॉलोनी के प्रकाश राव (गुंडुराव), जी. शेशू बाबू, एम. एस. एन. राव, मर्फी हेरडे, रामू नायडू, राकेश, रमेश, सेशू रेड्डी, राजेश रामटेके, दुष्यंत गजभिये, संजू नायडू, रितेश, सरबजीत सिंग ग्रोवर, हेमंत, साई कुमार, डॉ प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, वीरेंद्र झा, डी धर्माराव सहित अनेक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।
