Published On : Sat, Apr 11th, 2020

गरीब बस्तियों में NCP द्वारा फ़ूड किट का मुफ्त वितरित

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल के अनुशंसा पर जीवन उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति शुरू

गोंदिया/भंडारा- कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लाकडाउन जारी होने से गोंदिया -भंडारा जिले के स्थापित कारखाने , उद्योगों , कुटीर उद्योग , राइस मिलें व दुकानें बंद होने से वे देहड़ी मजदूर खासे संकट में है जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं । मजदूरी में कमी के कारण कई झुग्गी – झोपड़ी और गरीब बस्तियों में भूख का संकट देखा गया है ।

इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल की अनुशंसा पर तथा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन एवं जिला बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP )के सभी पदाधिकारियों ने गरीबों के घरों तक आवश्यक खाद्य सामग्री व जीवन उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति शुरू कर दी है ताकि तहसील स्तर पर रहने वाले किसी भी गरीब व्यक्ति को तालाबंदी के दौरान भूखा ना रहना पड़े ।

साकोली तहसील के ग्राम सेंदुरवाफा , जमुनापुर , सितेपार और मोखै आदि गांव में एनसीपी पदाधिकारी सुरेश बघेल , अनिल टेंभरे , यशपाल कनहाड़े , सोनू बैरागी , इमरान पठान , अनूप अतकरी , प़णय सहारे, दर्शन कटकरवार , निजप्रकाश राउत , धनंजय सहारे , कुणाल शिरसागर भूपेश तरोने , विजय खुणे , कुणाल राऊत जाजू पठान आदि ने जरूरतमंदों के बीच आवश्यक सामानों की किट घर-घर जाकर वितरित की ।

गोंदिया जिले की गोरेगांव तहसील में फ़ूड किट के वितरण का कार्य तहसील अध्यक्ष केवल बघेले , ममता जनबंधु , ज्ञानेश्वर सहारे , तेजराम गौधैर्य , मानेश्वर जनबंधु , रत्नाबाई कसारे , धनेश्वर तिरेले , देवीलाल पटले इन पदाधिकारियों के माध्यम से किया गया। उसी प्रकार गोंदिया शहर की गरीब बस्तियों में जरूरतमंद नागरिकों के बीच फ़ूड किट का वितरण एनसीपी पदाधिकारी संजीव राय , एकनाथ रहीले , चंद्रकुमार चुटे , अक्की अग्रहरि नागो बंसोड , करण टेकाम व अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया। इन थैलों के भीतर वे जरूरी जीवन उपयोगी सामान है जिनकी रोजमर्रा के जीवन में आवश्यकता पड़ती है।

रवि आर्य