Published On : Wed, Jan 15th, 2020

मेट्रो रेल मार्ग में पतंगबाजी हो सकती है जानलेवा

Advertisement

नागपुर – महा मेट्रो की नागपुर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत सीताबर्डी इंटरचेंज से खापरी मेट्रो स्टेशन और आगे मिहान मेट्रो डेपो तक मेट्रो का संचालन शुरू है तथा हिंगना मार्ग (सीताबर्डी से लोकमान्य नगर और आगे हिंगना डेपो तक) पर आवश्यकता अनुरूप मेट्रो चलाई जाती है ।

मेट्रो रेल का संचालन २५००० वोल्ट बिजली के तार द्वारा किया जाता है । यदि पतंग का मंजा इन बिजली के तारों में उलझ जाये तो करंट इस मंजे से सीधे पतंग उडाने वाले तक पहुंचकर दुर्घटना होने कि संभावना है।

मेट्रो ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सावधान रहें और मेट्रो रेल सेवा के निकट पतंगबाजी से परहेज करें, पतंग व मंजे के उलझने से मेट्रो रेल सेवा भी प्रभावित हो सकती है ।