Advertisement

File Pic
वणी (यवतमाल)। तहसील के ग्राम झरपट गुरुवार दोपहर 12 बजे खलबली मच गई, जब एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद वह धधक उठा. इस आग में घर का सब कुछ जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झरपट निवासी मनोहर दत्तू गौरकार के घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली. इसी दौरान मनोहर गौरकार ने परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर कर दिया. देखते ही देखते घर धधकने लगा. धधकती आग में सिलेंडर फूट गया. विस्फोट होने के बाद उससे उठने वाली लपटों से निकट के घर को भी आग लग गई. नागरिकों ने निकट के घर की आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन मनोहर गौरकार का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस दौरान तहसीलदार रणजीत भोसले ने घटनास्थल को भेंट देकर स्थिति का जायजा लिया.