परतवाड़ा (अमरावती)। परतवाड़ा-अमरावती रोड रणबाबा जावर्डी फाटा के पास गुरुवार की रात 11.30 बजे कार (एमपी 13 डी 5340) पेड़ से टकरा गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. गुरुवार की रात अंधाधुती से दौड़ रही कार जावर्डी फाटा के पास पेड़ से टकरा गई. सूचना पर पहुंची परतवाड़ा पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भती किया. यहां दो लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित किया है, जबकि एक शख्स का इलाज चल रहा है. घायल का नाम विजय सीताराम यादव (40,इंदौर) है. पुलिस ने विजय से मृतकों के नाम, पते पूछे, लेकिन वह बोलने में सक्षम नहीं है. जिससे पुलिस मृतकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं जुटा पाई है. पुलिस दुर्घटना किस तरह से हुई है, इस बारे में जांच पड़ताल कर रही है. यह लोग कहां से आ रहे थे, और कहां जा रहे थे. इस दिशा में भी जांच हो रही है.
Published On :
Fri, Apr 10th, 2015
By Nagpur Today
परतवाड़ा : पेड़ से टकराई कार, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल
Advertisement