Published On : Tue, Mar 10th, 2015

अकोला : न्यायालय परिसर में मारपीट, दो घायल

Advertisement


अकोला।
पति से गुजारा भत्ते की मांग कर रही पत्नी के लिए निर्धारित रकम देने के उद्देश से कल दोपहर अकोला जिला न्यायालय पहुंचे पति के समर्थकों ने मामूली विवाद के बाद पत्नी के भाई व चाचा की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पति की ओर से न्यायालय परिसर में जमकर किए गए पथराव के कारण न्यायालय परिसर में अजीबोगरीब नजारा उपस्थित हो गया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निलोफर सुलताना मो. आजम ने अपने पति के खिलाफ धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया है. न्यायालय में विचाराधीन मामले पर सुनवाई के बाद आजम को निर्देश दिया गया कि वह निर्धारित गुजारा भत्ता अदा करने के लिए न्यायालय में आए. आज दोनों पक्ष न्यायालय में उपस्थित होने के लिए पहुंचे. इस दौरान पत्नी के घरवालों के साथ आजम की बहस हुई. तकरार बढने पर ओ. आजम, मो. नईम एवं अ. खालिक ने निलोफर के परिजनों पर पथराव शुरू कर दिया गया. जिसमें 35 वर्षीय चाचा मोहम्मद फारूक अब्दुल वाहब तथा 20 वर्षीय भाई मोहम्मद जावेद मोहम्मद इकबाल घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सर्वोपचार में भर्ती कराया गया है.

Representational Pic

Representational Pic