Published On : Fri, Mar 20th, 2015

अमरावती : एफडीए को ठोंका ताला

Advertisement

रायुकां ने पहनाया गुटखे का हार

20 Rayuka 1
अमरावती। जिले में खुलेआम चल रही गुटखाविक्री को लेकर संतप्त हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फुड एण्ड ड्रज्स विभाग (एफडीए ) के सहायक आयुक्त को गुटखे की पुडियों का हार पहनाकर कार्यालय को ताला ठोंक दिया.

15 दिन का अल्टीमेटम
रायुकां ने इसके पूर्व विभाग को निवेदन देते हुए फरवरी और मार्च माह में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी. जिसमें कार्यालय ने छोटी मोटी कार्रवाई कर उनके खिलाफ मामले दर्ज करने की बात उजागर हुई. जिले में खुलेआम गुटखा विक्री शुरु रहने के बावजूद विभाग व्दारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कार्यालय पर दस्तक दी. कार्यालय में सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे उपस्थित नहीं थे. उनका चार्ज वाणे के पास रहने के बावजूद वे भी कार्यालय में अनुपस्थित दिखाई दिये. जिसके कारण संतप्त हुए कार्यकर्ताओं ने देशपांडे की कुर्सी बाहर निकालकर वाणे को गुटखे की पूडियों का हार पहनाया और कार्यालय को ताला ठोंक दिया. इतना ही नहीं तो वाणे को लिखित रुप से निवेदन देकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. आंदोलन में पंकज आमले, संदीप करपेकर, प्रतीक रोहणकर, रोशन अब्रुक, अमोल टेंबरे, तिवारी, शैलेश मामू, रायुकां प्रसिध्दप्रमुख विशाल ठाकरे उपस्थित थे.