Published On : Fri, Mar 20th, 2015

अमरावती : नेहा वुड में अग्निकांड


लकड़ा खाक

20 Aag..,,
अमरावती। चांदुर बाजार रोड वलगांव स्थित नेहा वुड सॉ मील में शुक्रवार तडके 3.30 बजे भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों का लकड़ा व मशीन जलकर खाक हो गई है. पैराडाईज कालोनी निवासी सै.इस्माइल सै.बाबर नेहा वुड के संचालक है. इस सॉ मिल में लकड़ी कटाई से लेकर उनके बाक्स बनाने जैसे काम होते है. शुक्रवार तडक़े यहां काम करने वाले मजदूरों को अचानक लकडियों में से भीषण आग की लपटे निकलती दिखाई दी. मजदूरों ने तत्काल ही आग बुझाने का प्रयास किया, किंतु आग इतनी भीषण थी कि सभी प्रयास विफल रहे, सूचना पर अज्निशमन विभाग की दो गाडियां घटनास्थल पहुंची. दमकल कर्मियों ने तत्काल ही आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिये.

भीषण आग होने से चांदुर बाजार, परतवाड़ा व दर्यापुर दमकल विभाग की भी मदद ली गई. करीबन 25 गाडी पानी बरपाकर आग पर काबु पाया गया. 10 घंटों के संघर्ष के बाद आग बुझाई गई. इस आग में केवल 30 फीसदी नुकसान अज्निशमन विभाग ने दर्ज किया है, जबकि 70 फीसदी माल सुरक्षित बचा लेने की जानकारी दमकल कर्मियों ने दी है. आग लगने के निश्चित कारण पता नहीं चल पाये थे. सूचना पर वलगांव पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस भी अज्निकांड की जांच कर रही है. आग लगने में भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है. एक दिन पहले ही रेवसा की एक आरामशीन पर फारेस्ट की कार्रवाई के बाद दूसरी आरामशीन पर आग लगने से भी अलग-अलग चर्चाएं हो रही है.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement