
महाराष्ट्र सरकार द्वारा उद्योगों व व्यापारियों को दी जाने वाली बिजली की दरों में 50 पैसे से 1 रू. तक कम किया है। तद्हेतु विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ के अध्यक्ष श्री फारूक अकबानी ने विदर्भ के व्यापारियों की ओर से मा. मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्रजी फडणवीस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कुछ माह पुर्व MERC द्वारा बिजली की दरों में विभिन्न स्तरीय वृद्धि की गयी थी।
जिसका विरोध करते हुये चेंबर ने MERC समक्ष प्रतिवेदन के माध्यम से व्यापारियों व उद्योगों की समस्याएं रखा तथा मा. मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्रजी फडणवीस को भी पत्र प्रेषित किया। मा. मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्रजी फडणवीस ने चेंबर के प्रतिवेदनों को गंभीरतापर्वूक संज्ञान लेकर बिजली की दरों में कटौती कर व्यापारियों को राहत प्रदान की है। यह कदम प्रंशसनीय है।
इससे महाराष्ट्र के उद्योग व व्यापारी भी अन्य राज्य जहां बिजली की दरे महाराष्ट्र से कम है, उनसे व्यापारिक प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
चेंबर के सचिव सीए हेमंत सारडा ने कहा कि उन्होंने कहा कि साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने सोलर उद्योगों को लिए बिजली संबंधी पुर्व के नियम लागू कर दिए है जो कि बहुत ही सराहनीय है और जिससें ज्यादा से ज्यादा उद्योग व आम जनमानस सोलर सुविधा का लेकर अपने व्यापार में वृ़ि़द्ध कर सकेंगे।
चेंबर के कोषाध्यक्ष श्री सचिन पुनियानी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय न सिर्फ व्यापारियों व उद्योगों को राहत मिलेगी बल्कि राज्य रेवन्यु बढे़गा और व्यापार व उद्योगों में वृद्धि होकर राज्य का विकास भी होगा।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर के कोषाध्यक्ष श्री सचिन पुनियानी ने दी।









