Published On : Wed, Jun 20th, 2018

डबल इंकम के पीएम मोदी के सब्ज़बाग़ पर विदर्भ के किसानों की ज़मीनी बेबाक़ राय

Advertisement

नागपुर: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन के माध्यम से किसानों से सम्पर्क साधा. भारत सरकार द्वारा उठाये गए सभी कदमों और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं और और योजनाओं की बात उन्होंने की. साथ ही सरकारी और प्रशासकीय योजनाएं भी किसानों के समक्ष रखी. तकनीकी ज्ञान और खेती की समझ के उपायों पर भी वे बोले.

पीएम मोदी के संवाद को किसानों ने अपनी सुविधा के अनुसार घर, दुकानों में लगे टीवी या मोबाइल फोन पर भी देखा. इसे लेकर किसानों से नागपुर टुडे ने राय जाननी चाही. किसानों मोदी के विजन पर अपनी बेबाक़ राय रखी.

पीएम मोदी के किए गए दावों से विदर्भ का किसान इन नीतियों, योजनाओं से खासा खुश नजर नहीं आता. इसके पीछे की मुख्य वजह किसानों ने फसलों को मिलनेवाली कम कीमत और खेती किसानी के लिए सिंचाई की तकलीफ की ओर सरकार का ध्यान खींचा.

Narendra Puri