चंद्रपुर। लगभग डेढ़ माह के इंतजार के बाद सोमवार को जिला परिषद के विभागों का वितरण किया गया. अपेक्षा अनुरूप महत्वपूर्ण विभाग भजपा सदस्यों को मिले. उपाध्यक्ष को शिक्षा और स्वस्थ की जिम्मेदारी दी जाती है. किंतु सोमवार को उपाध्यक्ष को कृषि पशुसंवर्धन विभाग दिया गया. इसे लेकर सभागृह में नाराजगी व्यक्त की गई. जि.प. में कांग्रेस 21, राकां 7, भाजपा 18, शिवसेना 2, युवाशक्ति 5, शेतकरी संघटना 2 और मनसे, बसपा के एक-एक सदस्य है. 21 सितम्बर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसमें भाजपा की संध्या गुरनुले अध्यक्ष और कल्पना बोरकर उपाध्यक्ष चुनी गई. विधानसभा चुनाव के दौरान जि.प. के चुनाव होने से विभाग का वितरण देरी से हुआ. जिला परिषद में भाजपा, शिवसेना, युवाशक्ति, शेतकरी संघठन और मनसे का गठबंधन है. गठबंधन में भाजपा के सर्वाधिक सदस्य होने से महत्वपूर्ण पद अपने पास रखा है. जिनमें वित्त, निर्माण कार्य और समाज कल्याण का समावेश है.

