हिंगना: मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों को काफी राहत मिली है. कई दिनों से बुवाई के बाद भी बारिश के कारण किसानों में चिंता की लहर दौड़ पड़ी थी. हालांकि बीच बीच में थोड़ी बहोत बारिश आ रही थी. लेकिन बुवाई के बाद के लिए वह पर्याप्त नहीं थी. कल जो बारिश हुई उससे अब अब किसानों को भारी राहत मिली है. बुवाई 1 महीने पहले ही हो चुकी है. कुछ जगहों पर अच्छी बारिश का इंतज़ार किया जा रहा था. जिन जगहों पर बुवाई हो चुकी थी, वहां पर बारिश के इन्तजार में किसान थे. हिंगना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कल रात अच्छी बारिश हुई है. इसके साथ ही नागपुर शहर में भी अच्छी बारिश हुई है.
Published On :
Wed, Jul 15th, 2020
By Nagpur Today
हिंगना में बारिश से किसानों को मिली राहत
Advertisement