नांदागोमुख (नागपुर)। यहां के सलाई (नांदा) के एक किसान ने कर्ज तथा फसल ना होने से तंग आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. रुपेश शेषराव घुगल (32) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपेश के पास 4 एकड खेत है. गत दो सालों से परिसर में कभी गिला, कभी सुखा तो कभी ओलावृष्टि बारिश से रुपेश का आर्थिक नुकसान हो रहा था. जिससे दिन-ब-दिन कर्ज का बोझ बढ़ रहा था. उमरी के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से उसने कर्ज लिया था. कर्ज करीब 95 हजार का हुआ था. इसी चिंता से युवा किसान रुपेश घुगल ने छत्रापुर (नांदा) परिसर में अपने ही खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. कुएं के पास मृतक की चप्पल, मोबाइल और हीरो होंडा बाइक मिली है.
मृतक के परिवार को शासन की ओर से आर्थिक सहायता मिले ऐसी मांग सरपंच मनोज मिरचे, सरपंच नेताजी नानवे और ग्रामस्थों ने की है. मृतक के भाई प्रदीप घुगल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
Representational pic